latest News

ये है इंडियन टेलीविजन के टॉप 5 सबसे लम्बे समय तक चलने वाले टीवी सीरियल्स

ये है इंडियन टेलीविजन के टॉप 5 सबसे लम्बे समय तक चलने वाले टीवी सीरियल्स

https://cut2fastnews.blogspot.com/2017/10/indian-televisions-top5-longest-tv-serials.html

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai -2,501 Episodes




ये रिश्ता क्या कहलाता है एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक है। जो फिलहाल स्टार प्लस पर प्रसारित किया जा रहा है। इसका पहला एपिसोड 12 जनवरी 2009 को आया था। आपको बता दे कि ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के अब तक 2501 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah - 2,320 Episodes



तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय हिन्दी धारावाहिक है। जिसका प्रसारण सब टीवी पर 28 जुलाई 2008 से सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे होता है। इसका निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है। यह सबसे अधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अब तक 2,320 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके है।

Balika Vadhu -2,248 Episodes



बालिका वधू भारतीय हिन्दी धारावाहिक है इसका प्रसारण कलर्स पर 21 जुलाई 2008 से हो रहा है। इसके निर्माता सूजोय वाधवा और कोमल सूजोय वाधवा हैं। ये भी सबसे लोकप्रिय धारावाहिको में से एक है। इसके लाइफ टाइम 2248 एपिसोड ऑन एयर हो चुके है।

Saath Nibhaana Saathiya - 2,184 Episodes



साथ निभाना साथिया एक हिन्दी भाषा में बना भारतीय धारावाहिक है जो 03 मई 2010 से स्टार प्लस पर प्रसारित होता था। यह धारावाहिक दो चचेरी बहनों के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव पर आधारित था। इसके 2184 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके थे।

Sasural Simar Ka -1,968 Episodes



ससुराल सिमर का एक भारतीय धारावाहिक है जो कलर्स टीवी पर सोमवार से शनिवार प्रसारित किया जाता है। इसका प्रसारण 25 अप्रैल 2011 को किया गया था। इसका निर्माण रश्मि शर्मा टेलीफिल्मस् द्वारा किया गया है ससुराल सिमर का के अब तक 1,968 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके है।

About Unknown

Unknown
Recommended News × +

0 comments:

Post a Comment