latest News

ये है बॉलीवुड की अब तक की सबसे पकाऊ फिल्में

ये है बॉलीवुड की अब तक की सबसे पकाऊ फिल्में

https://cut2fastnews.blogspot.com/2017/11/bollywood-top5-borring-films.html

Himmatwala



अजय देवगन स्टारर हिम्मतवाला जोकि 30 साल पुरानी जितेंद्र की फिल्म का रीमेक है। यह अजय देवगन की सबसे खराब फिल्मों में से एक है। यह फिल्म इतनी बोरिंग है कि लोगों को इसे देखकर नींद भी आ जाएगी।


Karzzzz




हिमेश रेशमिया स्टारर कर्ज 2008 की सबसे खराब फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उनके साथ उर्मिला मातोंडकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह उस समय की बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी।


Aap Kaa Surroor



आपका सुरूर 2007 में आई एक हिंदी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। जिसे प्रशांत चड्ढा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में हंसिका मोटवानी, मल्लिका शेरावत और हिमेश रेशमिया ने मुख्य किरदार निभाया था। यह भी बॉलीवुड की सबसे बोरिंग फिल्मों में से एक है।


Ram Gopal Verma Ki Aag



राम गोपाल वर्मा की आग 2007 में बनी हिंदी फिल्म है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें कई बड़े आर्टिस्ट ने काम किया था। कुछ लोगों का मानना है कि यह दुनिया की सबसे बकवास फिल्म है।


Deshdrohi



देशद्रोही एक बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है। जिसे कमाल रशीद खान ने प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म भी काफी बोरिंग है। जिसे देखकर किसी को भी आसानी से नींद आ जाएगी।

About Unknown

Unknown
Recommended News × +

0 comments:

Post a Comment