latest News

आम लोगों के लिए खुला 'बाहुबली' माहिष्‍मती सम्राज्य का भव्‍य सेट, देखने पहुंची भारी भीड़

आम लोगों के लिए खुला 'बाहुबली' माहिष्‍मती सम्राज्य का भव्‍य सेट, देखने पहुंची भारी भीड़






फिल्‍म बाहुबली के माहिष्‍मती साम्राज्‍य का भव्‍य सेट अब आम लोगो के लिए खोल दिया गया है। इस व‍िशाल और भव्‍य सेट को देखने के लिए लोग बड़ी भारी भीड़ में पहुंच रहे हैं। 'बाहुबली' सीरीज की दोनों फिल्मे काफी सुपर डुपर हिट रही थीं और दर्शकों ने इन्‍हें खूब पसंद किया था।

google

‘बाहुबली’ से पहले ‘कटप्पा’ नजर आ चुके है शाहरुख की इस फिल्म में

कहानी, एक्टिंग, डायलॉग और स्‍पेशल इफेक्‍ट के अलावा फिल्म में माहिष्‍मती साम्राज्‍य का भव्‍य सेट भी फिल्‍म की बड़ी खासियत है। यह सेट हैदराबाद के रामोजी फिल्‍म सिटी में बना है। यह एक बेहद खास फिल्‍मी सेट है जिसे कड़ी मेहनत और करोड़ों रुपये खर्च करके बनाया गया था।

google
बता दे कि बाहुबली का सेट 35 करोड़ रुपये खर्च करके 50 दिन में बनाकर तैयार किया गया था। इसको बनाने में लगभग 500 लोगों ने दिन-रात मेहनत करके माहिष्‍मती साम्राज्‍य की कल्‍पना को साकार करके दिखाया।

google
इस सेट की भव्‍यता और आकर्षण का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लोग अपनी दिवाली की छुट्टियां यहां आकर मना रहे हैं। बताया जा रहा है कि रोजाना 10 से 15 हजार टूरिस्‍ट लगातार यहां घूमने आ रहे हैं।

google
रामोजी फिल्मसिटी के वाइस प्रेसिडेंट (पब्लिसिटी) एवी राव के मुताबिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करीब 2 हजार एकड़ में फैली इस फिल्मसिटी में अब तक 2500 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। रामोजी फिल्मसिटी में 500 से ज्यादा सेट लोकेशन हैं।

google
साल में करीब 200 फिल्मों की शूटिंग यहां होती है। दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मसिटी रामोजी में वैसे तो अब तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन जानी-मानी फिल्मों की बात करें तो उनमें बाहुबली, चेन्नई एक्सप्रेस और द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मे शामिल हैं।

google

About Unknown

Unknown
Recommended News × +

0 comments:

Post a Comment