latest News

20000 रुपये के बजट में नहीं मिलेंगे आपको इनसे बेहतर स्मार्ट फ़ोन

20000 रुपये के बजट में नहीं मिलेंगे आपको इनसे बेहतर स्मार्ट फ़ोन, एक बार जरूर चेक करले

https://cut2fastnews.blogspot.com/2017/10/best-smartphones-under-20000-rs.html

वैसे अगर देखा जाए तो 10,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफ़ोन सबसे ज़्यादा बिकते हैं क्योकि इन्हे खरीदना कोई भी बड़ी आसानी से अफोर्ड कर लेता है लेकिन अगर आपका बजट ज़्यादा है तो आपके पास कुछ बेहद शानदार स्मार्टफोन के विकल्प हैं। जो 20,000 रुपये से कम में आपको मिल जाएंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो 20000 तक की कीमत में आपको बहुत शानदार फीचर्स दे रहे है तो आइये एक नजर डालते है इन स्मार्टफ़ोन्स पर-

1.Huawei Honor 8



20,000 रुपये से कम की बात करें तो, हॉनर 8 बेहतरीन फोन की इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। इस हैंडसेट की सबसे अहम ख़ासियत है इसके रियर पर दिया गया डुअल कैमरा सेटअप। हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये है। इस रेंज में ये सबसे तगड़ा स्मार्टफ़ोन है। आइये देखते है इसके कुछ शानदार फीचर-




2. Xiaomi Mi Max 2



शाओमी मी मैक्स 2 मई 2017 को इंडिया में लॉन्च किया गया है शाओमी मी मैक्स 2 को एक दमदार बैटरी वाले फोन के तौर पर पेश किया गया है। इसकी बैटरी लाइफ़ बेहद शानदार है और डिस्प्ले व परफॉर्मेंस भी अच्छा है। अगर आप वीडियो देखने के शौकीन हैं तो 20,000 रुपये से कम कीमत में यह एक अच्छा विकल्प है। इसके फीचर-



3. Samsung Galaxy On Max



सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स इस लिस्ट में शामिल सबसे नया, एक शानदार ऑल-राउंडर फोन है जिसका डिज़ाइन और डिस्प्ले अच्छा है। फोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसका कैमरा और 20,000 रुपये से कम कीमत में शायद यह सबसे बेहतर कैमरा फोन है। ये रहे इसके शानदार फीचर्स जो आपको इसे लेने पर मजबूर कर देंगे-




4. Motorola Moto G5 Plus



ये फ़ोन फरवरी 2017 में लॉन्च किया गया है मोटोरोला के फोन के बिना शायद एक बजट फ्रेंडली लिस्ट अधूरी ही रहती है। मोटो जी5 प्लस एक अच्छा ऑलराउंडर फोन है। आइये देखते है इसके भी कुछ शानदार फीचर-




5. NOKIA 6



नोकिया स्मार्टफोन की बहुत बड़ी ब्रांड है। इसका सिर्फ नाम ही काफी होता है लोगो को अट्रैक्ट करने के लिए। हलाकि पिछले कुछ समय तक नोकिया मार्किट से गायब था लेकिन उसने फिर से शानदार वापसी की है। नोकिया ने अभी कुछ नए स्मार्ट फ़ोन लॉन्च किये है जिसमे नोकिया 6 भी शामिल है। नोकिया 6 के बारे में हमें प्रभावित करने वाली पहली चीज इसकी डिज़ाइन की गुणवत्ता है। फोन एयरोस्पेस ग्रेड अल्युमीनियम से बना है और निश्चित तौर पर इस कीमत में सर्वश्रेष्ठ दिखने वाले फोनों में से एक है। ये रहे इसके शानदार फीचर्स जो आपको इसे लेने पर मजबूर कर देंगे-




About Unknown

Unknown
Recommended News × +

1 comments:

  1. cant understand your language but i love the picture quality

    ReplyDelete