latest News

Review: साइंस फिक्शन लवर के लिए मस्ट वाच मूवी है हॉलीवुड फिल्म Blade Runner 2049

हॉलीवुड का समय कुछ समय से अच्छा नहीं चल रहा है उसके कई सीक्वल और रीमेक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। इस हफ्ते रिलीज हुई ‘ब्लेड रनर 2049’ ने हॉलीवुड को चैन की साँस लेने का मौका दिया है। यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई ‘ब्लेड रनर’ की सीक्वल है।

Review : जानिए क्यों देखनी चाहिए सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ'


google
हॉलीवुड की यह अच्छी बात रही है कि वह ऐसी दुनिया रचता है जिसका कोई अस्तित्व नहीं होता है लेकिन यह दुनिया हमें हकीकत जैसी लगती है। ‘ब्लेड रनर 2049’ भी ऐसी ही फिल्म है। भारत में हॉलीवुड की अवतार, मिशन इम्पॉसिबल और फास्ट ऐंड फ्यूरियस जैसी फिल्मों का ही जादू चलता रहा है। लेकिन एक अच्छी फिल्म की नजर से ‘ब्लेड रनर-2049’ मस्ट वॉच है और जिन्हे साइंस फिक्शन पर आधारित फिल्मे पसंद है उन्हें ये जरूर देखनी चाहिए।
रेटिंगः 3.5
डायरेक्टरः डेनिस विलेन्यूव
कलाकारः हैरिसन फोर्ड, रयान गसलिंग, रॉबिन राइट, जेर्ड लीटो और डेव बतिस्ता

About Unknown

Unknown
Recommended News × +

0 comments:

Post a Comment