latest News

जानिए कौन है वो चाइल्ड आर्टिस्ट जो बड़े होकर बने सुपरस्टार

ऋषि कपूर

google

ऋषि कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म मेरा नाम जोकर (1970) में काम किया। उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म बॉबी (1973), कभी कभी' (1976), अमर अकबर एंथोनी (1977), लैला मजनू (1979), प्रेम रोग (1982),चांदिनी (1989), सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।


शशि कपूर


google

शशि कपूर ने फिल्म आग (1948), संग्राम (1950), आवारा (1951), दाना पानी (1953) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। वे लीड एक्टर के तौर पर फिल्म धरमपुत्र (1961),जब जब फूल खिले (1965), आमने
सामने (1967), कभी कभी (1976), सत्यम शिवम् सुंदरम (1978),'काला पत्थर' (1979), नमक हलाल (1982) सहित कई फिल्मों में नजर आए।

श्रीदेवी


google

श्रीदेवी ने फिल्म तुनैवन (1969), जूली (1975) से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। वे लीड एक्ट्रेस के तौर पर हिम्मतवाला (1983), मवाली (1983), तोहफा (1984), जांबाज़ (1986), मिस्टर इंडिया (1987), वक्त की आवाज (1988), चांदनी (1989), नगिना (1986), चालबाज (1989), रूप की रानी चोरो का राजा (1993), जुदाई (1997) कई हिट फिल्मों में काम किया।


संजय दत्त


google

संजय दत्त ने फिल्म रॉकी से बतौर लीड एक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने नाम (1986), खतरों के खिलाड़ी (1988), ताक़तवर (1989), साजन (1991), सड़क (1991), खलनायक (1993), वास्तव (1999), दाग दी फायर (1999), लगे रहो मुन्ना भाई (2006) सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है।

उर्मिला मातोंडकर

google

उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म कलयुग (1981) और मासूम (1983) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उन्होंने बतौर लीड हीरोइन फिल्म रंगीला (1995), चमत्कार (1992), दौड़ (1997), अफलातून (1997), जुदाई (1997), दिल्लगी (1999), कुंवारा (2000), भूत (2003), सहित कई फिल्मों में काम किया है।

आमिर खान


google

आमिर खान ने फिल्म यादों की बारात (1973) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म होली (1984), कयामत से कयामत तक (1988), दिल (1990), राजा हिन्दुस्तानी (1996), इश्क़(1997), सरफरोश (1999), मेला (2000), लगान (2001), 3 इडियट (2009), पिके (2014), दंगल (2017),जैसी कई फिल्मों में काम किया है।


ऋतिक रोशन

google


ऋतिक रोशन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म आशा (1980), भगवान दादा (1986) में काम किया है।वे बतौर लीड एक्टर फिल्म कहो न प्यार है (2000), यादें (2001), कोई मिल गया (2003) कृष (2006), धूम-2 (2006), जोधा अकबर (2008), अग्निपथ (2012), काबिल (2017) सहित कई फिल्मों में काम किया है।

आलिया भट्ट


google

आलिया भट्ट ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म संघर्ष (1999) में काम किया था। उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर (2012), हाईवे (2014), 2 स्टेट्स (2014), उड़ता पंजाब (2016), कपूर एंड सन्स (2016), बद्रीनाथ की दुल्हनियां (2017) में काम किया है।

About Unknown

Unknown
Recommended News × +

0 comments:

Post a Comment