latest News

ये है इंडियन टेलीविजन के टॉप 5 धार्मिक सीरियल

ये है इंडियन टेलीविजन के टॉप 5 धार्मिक सीरियल
https://cut2fastnews.blogspot.com/2018/02/top-5-Indian-mythological-television-series.html

Ramayan
रामायण 1987 से 1988 तक प्रसारित हुआ इंडियन धार्मिक ड्रामा सीरियल था जिसका डायरेक्शन रामानंद सागर ने किया था। यह इंडियन टेलीविजन के सबसे क्लासिक सीरियल में से एक माना जाता है जिसकी लोग आज भी प्रशंसा करते हैं।

और पढ़े: ये है इंडियन टेलीविजन के टॉप 5 टीन ड्रामा सीरियल्स

Shani
कर्मफल दाता शनि कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला धार्मिक सीरियल है जिसका निर्माण स्वास्तिक प्रोडक्शन ने किया है। यह सीरियल इंडियन टेलीविजन के सबसे अच्छे धार्मिक सीरियलो में से एक माना जाता है। इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है।

और पढ़े: साल 2018 में शादी के बंधन में बंध सकती हैं इंडियन टेलीविजन की ये मशहूर जोड़िया

Mahabharat
महाभारत स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला धार्मिक सीरियल था। यह इंडियन टेलीविजन का सबसे अच्छा धार्मिक सीरियल भी माना जाता है जिसकी रेटिंग काफी ज्यादा थी। इस सीरियल को ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया गया था।

और पढ़े: ये है इंडियन टेलीविज़न की वो अभिनेत्रियां जिन्हे अपने को-स्टार से ही हो गया प्यार
Mahakali– Anth hi Aarambh hai
महाकाली अंत ही आरंभ है कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला धार्मिक सीरियल है। इस सीरियल ने काफी कम समय में काफी ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त की है जिस वजह से इसे भी सबसे अच्छे धार्मिक सीरियलो में से एक माना जाता है।

और पढ़े: इंडियन टेलीविजन की ये टॉप अभिनेत्रियाँ हैं असल ज़िन्दगी में तलाकशुदा
Devon Ke Dev...Mahadev
देवों के देव महादेव लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाला धार्मिक सीरियल था। इस सीरियल में एक्टर मोहित राणा ने महादेव की भूमिका निभाई थी। यह सीरियल अपने समय का काफी लोकप्रिय धार्मिक सीरियल साबित हुआ था।

और पढ़े: ये है 2017 की टॉप 5 ऑनस्क्रीन जोड़ी

और पढ़े: इंडियन टेलीविजन की वो अभिनेत्रियां जो मेकअप के बिना भी लगती है बेहद खूबसूरत

About Unknown

Unknown
Recommended News × +

0 comments:

Post a Comment